चेन्नई

गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस सेंटर

इस साइंस सेंटर से करीब 1400 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

चेन्नईAug 19, 2019 / 06:55 pm

Santosh Tiwari

गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस सेंटर

ओमेगा हेल्थकेयर मैनेजमेंट सर्विस एवं अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन ने गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अशोक नगर में इनोवेटिव साइंस सेंटर की शुरुआत की है। इस साइंस सेंटर से करीब 1400 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। यहां वे प्रोजेक्ट कर सकेंगे और उन्हें अवसर मिलेगा। राज्य में साइंस सेंटर का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले तिरुचि में यह प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक लागू हो चुका है। चेन्नई में शुरू हुई इस प्रयोगशाला से विद्यार्थी विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं के प्रयोग को समझेंगे। उनके सीखने की प्रक्रिया और रोमांचक होगी। बच्चों में जिज्ञासा बढ़ेगी और वे अपनी रचनात्मकता को रूप दे सकेंगे। यह करीब 150 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग एवं माडल को कवर करेगा। इस मौके पर ओमेगा के सीईओ गोपी नटराजन ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यबल को मजबूत करना समय की मांग है। बुनियादी बातों की जानकारी बच्चों को बचपन से ही दी जानी चाहिए। इस विज्ञान केंद्र से बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। इस भागीदारी पर फाउंडेशन के संस्थापक रामजी राघवन ने कहा कि इससे युवा मन में रचनात्मकता जगेगी और रचनात्मक दुनिया का निर्माण होगा।

Home / Chennai / गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.