scriptsecond day of the sand quarrying scandal enquiry | VIDEO: रेत खनन घोटाला मामले में मुख्य लोक अभियंता मूत्थय्या से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी | Patrika News

VIDEO: रेत खनन घोटाला मामले में मुख्य लोक अभियंता मूत्थय्या से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी

locationचेन्नईPublished: Nov 21, 2023 02:55:34 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

प्रवर्तन अधिकारियों ने तमिलनाडु में तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, नामक्कल, करुर, तिरुचि, तंजावुर, पुदुकोट्टै में छापेमारी की और संबंधित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से पूछताछ की। इसी सिलसिले में प्रधान मुख्य अभियंता मूत्थय्या दूसरे दिन ईडी कार्यालय पहुंचे।

VIDEO: रेत खनन घोटाला मामले में मुख्य लोक अभियंता मूत्थय्या से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी
VIDEO: रेत खनन घोटाला मामले में मुख्य लोक अभियंता मूत्थय्या से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी

चेन्नई.

तमिलनाडु जल संसाधन विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता मूत्थय्या से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सोमवार को रेत उत्खनन घोटाले की जांच के लिए प्रवर्तन विभाग कार्यालय में उपस्थित हुए। जल संसाधन विभाग के माध्यम से तमिलनाडु में 25 से अधिक रेत खदानें संचालित हो रही हैं। बालू उत्खनन और वाहनों पर लोडिंग का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.