scriptपोन्नमरावती में धारा १४४ लागू | Section 144 imposed in Ponnomarawati | Patrika News

पोन्नमरावती में धारा १४४ लागू

locationचेन्नईPublished: Apr 20, 2019 01:13:13 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– समुदाय के बारे में वायरल अपमानजनक ऑडियो ने पुदुकोट्टै में हिंसा फैलाई

news,breaking news,Chennai,Patrika,

पोन्नमरावती में धारा १४४ लागू

पुदुकोट्टै. जिले के पोन्नमरावती गांव में शुक्रवार को एक विशेष समुदाय के लिए ऑडियो संदेश में की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में हिंसा उत्पन्न हो गई। विरोध करते हुए समुदाय के लोगों ने पुलिसकर्मियों, सरकारी बसों और पुलिस वाहनों पर पथराव भी किया। हालात पर नियंत्रण करने के लिए पोन्नमरावती में सीआरपीसी की धारा १४४ लागू कर दी गई। ऑडियों का विरोध करते हुए महिलाओं सहित समुदाय के ५ हजार लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के सामने इकट्ठा होकर ऑडियो को सोशल मीडिया पर डालने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
इससे पहले समुदाय के लोगों ने सडक़ किनारे खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक एस. सेल्वराज ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों और वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही चार पुलिस वाहन और दो सरकारी बसें क्षतिग्रस्त हो गई। स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। पुलिस ने पेड़ों को गिरा कर पुदुकोट्टै-पोन्नमरावती रोड को ब्लॉक किया जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में सेंट्रल जोन के आईजी वी. वरदराजु ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में है। हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो