अखिल भारतीय सीरवी समाज आई माताजी क्रिकेट प्रतियोगिता 1 अप्रेल को, चार खेल मैदानों पर 23 मैच खेले जाएंगे
अखिल भारतीय सीरवी समाज आई माताजी क्रिकेट प्रतियोगिता 1 अप्रेल को, चार खेल मैदानों पर 23 मैच खेले जाएंगे
- राजस्थान समेत देशभर से दस टीमें होगी शामिल
- सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह करेंगे उद् घाटन
चेन्नई
Published: March 31, 2022 10:08:30 pm
चेन्नई. अखिल भारतीय सीरवी समाज आई माताजी क्रिकेट प्रतियोगिता एक अप्रेल को चेन्नई में होगी। प्रतियोगिता में राजस्थान समेत देशभर से सीरवी समाज की दस टीमें भाग लेंगी। मैच दस-दस ओवर के होंगे जो चार खेल मैदानों पर खेले जाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
प्रतियोगिता के एक आयोजक राजू काग लिलाम्बा ने बताया कि सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व मंत्री दीवान माधोसिंह एक अप्रेल को सुबह 8 बजे प्रतियोगिता का उद् घाटन करेंगे। सीरवी समाज महासभा तमिलनाडु के अध्यक्ष व फिल्म निर्देशक आर.बी.चौधरी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हर टीम चार लीग मैच खेलेगी
अखिल भारतीय सीरवी समाज खेल परिवार चेन्नई के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 23 मैच खेले जाएंगे। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में पुणे, कोयम्बत्तूर,चेन्नई नाइट राइडर्स तमिलनाडु, एचएसआर बेंगलुरु व हैदराबाद की टीमें खेलेंगी जबकि ग्रुप-बी में ट्रॉफी फायटर कर्नाटक, चेन्नई रॉयल किंग्ज तमिलनाडु, राजस्थान आरजे-22, मुम्बई व सूरत की टीमें खेलेंगी। हर टीम चार लीग मैच खेलेगी। सभी मैच संतोषपुरम मेडवाक्कम स्थित रेड्डी ग्राउण्ड में खेले जाएंगे।
सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाद, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर समेत अन्य श्रेणी में पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर आयोजक मंडल के राजू काग लिलाम्बा, दिनेश परिहारिया पिपलिया, प्रकाश चोयल आगेवा, राजेश चोयल मांडा, तेजाराम सोलंकी लिलाम्बा, रमेश आगलेचा जूठा समेत अन्य तैयारियों में लगे हैं। मैचों का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर किया जाएगा।

Seeravi samaj, Aai Mataji cricket tournament
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
