तमिलनाडु में अमरीकी महिला से बलात्कार की कोशिश, फर्जी साधु गिरफ्तार
पीडि़ता पर्यटन वीजा पर भारत आई थी और पांच महीने से यहां रह रही थी।

तिरुवण्णामलै.
भारत की अतिथि देवो भव संस्कृति को तार तार करने की कोशिश उस समय की गई जब अमरीका से तिरुवण्णामलै आई एक महिला के साथ उसके कमरे में घुस कर बलात्कार करने की कोशिश की गई। तिरुवण्णामलै तालुक पुलिस ने बताया कि फर्जी साधु ने रविवार को 31 वर्षीया अमरीकी महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
मगर पीडि़ता किसी तरह फर्जी साधु के चुंगल से बचकर शोर मचाई। पीडि़ता पर्यटन वीजा पर भारत आई थी और पांच महीने से यहां रह रही थी। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोसी वहां आए और खुद को साधु कहने वाले आरोपी मणिकंडन (38) को पकडकऱ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता गिरिवलम रोड में रह रही थी।
आरोपी मणिकंडन जबरन घर में घुस गया और पीडि़ता ने बचाव में आरोपी पर चाकू से वार किया जिससे वह घायल हो गया। लोगों ने उसे पकडकऱ पहले खूब पीटाई की और पेड़ से बांध दिया। पूछताछ में पता चला कि मणिकंडन नामक्कल जिला के तिरुमलैपट्टी का रहने वाला है और सालों से तिरुवण्णामलै में रह रहा था।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज