चेन्नई

आर्किटेक्ट पर सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में चर्चा करते आर्किटेक्चर।

चेन्नईMay 18, 2018 / 03:46 pm

Ritesh Ranjan

आर्किटेक्ट पर सेमिनार का आयोजन

चेन्नई. मार्ग इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एंड आर्किटेक्चर स्वर्णभूमि की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलित्जर पुरस्कार विजेता बालकृष्ण दोसी के योगदानों को याद किया गया। इस दौरान एक पैनल चर्चा भी की गई। आर्किटेक्चर के क्षेत्र में किए गए बी.वी.दोसी स्कूल आफ वर्क के योगदानों को याद किया गया। चर्चा में प्रो. तिरुमेनी, प्रो. जोयब, डा.कस्तूरबा तथा ए.सोलोमन तथा प्रो. सुधाकर ने भाग लिया। वक्ताओं का कहना था कि भारतीय वास्तुकला बीवी दोसी के कार्यों से प्रभावित है। उन्होंने इसे परंपरा के साथ साथ आधुनिकता प्रदान की। साथ ही डिजाइन के जरिए पर्यावरण और लोगों के बीच संवाद कायम किया। उनका दर्शन मानव केंद्रित था। उन्होंने लोगों के विचार बदले। कार्यक्रम में 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान करियर पर सत्र का भी आयोजन किया गया।

Home / Chennai / आर्किटेक्ट पर सेमिनार का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.