scriptसीनियर विद्यार्थियों ने फूल देकर किया फ्रेशर्स का स्वागत |Seniors welcome freshers in college | Patrika News
चेन्नई

सीनियर विद्यार्थियों ने फूल देकर किया फ्रेशर्स का स्वागत

3 Photos
Published: September 02, 2023 06:31:45 pm
1/3

चेन्नई. राज्य भर के मेडिकल कालेजों में शुक्रवार से प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हुई। चेन्नई के ओमंदूरर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया।

2/3

चेन्नई के ओमंदूरर स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करते सीनियर स्टुडेंट।

3/3

सीनियर विद्यार्थियों ने फूल देकर और हाथ मिलाकर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.