scriptमेट्रो स्टेशन के पास बस सेल्टर शिफ्ट करने का आग्रह | Shift bus shelters closer to metro station | Patrika News

मेट्रो स्टेशन के पास बस सेल्टर शिफ्ट करने का आग्रह

locationचेन्नईPublished: Jan 10, 2020 04:30:03 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

Shift the existing bus selters near the entrance of the metro stations
मौजूदा बस सेल्टरों को मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास करें शिफ्ट

मेट्रो स्टेशन के पास बस सेल्टर शिफ्ट करने का आग्रह

मेट्रो स्टेशन के पास बस सेल्टर शिफ्ट करने का आग्रह

मेट्रो स्टेशन के पास बस सेल्टर शिफ्ट करने का आग्रह
-सीएमआरएल ने निगम से किया आग्रह
चेन्नई. मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने चेन्नई कार्पोरेशन से एयरपोर्ट समेत कम से कम आठ मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार के पास बस सेल्टरों को शिफ्ट करने का आग्रह किया। इसके अलावा गिंडी मेट्रो समेत पांच मेट्रो स्टेशनों के पास नए बस स्टॉप का प्रस्ताव भी रखा है।

 

मौजूदा बस सेल्टरों को मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास करें शिफ्ट

सीएमआरएल के एक अधिकारी ने बताया निगम के अधिकारियों के साथ मौजूदा बस सेल्टरों को मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास शिफ्ट करने को लेकर चर्चा किया गया है। आशा है कि अधिकारियों द्वारा जल्द ही कुछ कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा मौजूदा बस सेल्टरों को थाउजेंड लाइट्स, एयरपोर्ट, पच्चयप्पा कॉलेज, एलआईसी, तेनामपेट और एकात्तुतंगल समेत आठ मेट्रो स्टेशन के पास शिफ्ट करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा निगम से गिंडी, मीनमबाक्कम, नंगनल्लूर और वडपलनी समेत पांच स्टेशनों पर नया बस सेल्टर स्थापित करने की भी अपील की गई है।

 

यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है

उन्होंने कहा वर्तमान में सैदापेट, एजी-डीएमएस, सेंट्रल मैट्रो और अलंदूर स्टेशन के पास बस सेल्टर है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलती है। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सीएमआरएल के आग्रह की पुष्टि करते हुए कहा कि बस सेल्टरों को शिफ्ट करने में ६० से ८० हजार का खर्च आएगा। सीएमआरएल को एक पत्र लिख इस बात से अवगत कराया गया है। राशि आते है सेल्टर शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो