scriptकचरे के ढेर में मिला शिवलिंग | Shivaling found in a pile of waste | Patrika News

कचरे के ढेर में मिला शिवलिंग

locationचेन्नईPublished: May 18, 2019 12:21:19 am

तिरूवणामलै जिले के वेटवलम स्थित काफी प्राचीन देवी मनोन्मणि अम्मन मंदिर में स्थानीय लोग विधि विधान से पूजा अर्चना करते आ रहे थे। जनवरी….

Shivaling found in a pile of waste

Shivaling found in a pile of waste

वेलूर।तिरूवणामलै जिले के वेटवलम स्थित काफी प्राचीन देवी मनोन्मणि अम्मन मंदिर में स्थानीय लोग विधि विधान से पूजा अर्चना करते आ रहे थे। जनवरी 2017 माह में चोरों ने मंदिर की दीवार में सेंध लगाकर वहां स्थापित करोड़ों रुपए मूल्य के मरगदलिंगम हरे रंग के शिवलिंग एवं देवी मां के लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए।

पुजारी व स्थानीय लोगों ने वेटवलम थाने में मंदिर में चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया था। गत वर्ष ये मामला मूर्ति तस्करी रोकथाम क्यू ब्रांच को सौंप दिया था। फिर क्यू ब्रांच के एडीएसपी माधवन, डीएसपी रमेश एवं वेटवलम निरीक्षक नागराजन मूर्ति तस्करों को पकडऩे के लिए तीव्रता से जांच पड़ताल शुरू की।

इसी बीच बुधवार को मंदिर पदाधिकारी पच्चेप्पन ने मंदिर परिसर में जमा कचरे में पड़ेे शिवलिंग को देख मुख्य पुजारी को सूचित किया। मुख्य पुजारी मरगदलिंगम शिवलिंग को देख मंदिर में चोरी हुए शिवलिंग होने की पुष्टि करने के बाद वेटवलम पुलिस थाने को सूचित किया।

मौके पर एडीएसपी माधवन व पुलिस मौके पर पहुंचकर पुजारियों से पुछताछ कर शिवलिंग मिलने के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया। गुरूवार सुबह मूर्ति तस्करी निरोधक क्यू ब्रांच के आईजी पोन. माणिकवेल देवी मनोन्मणी अम्मन मंदिर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो