scriptस्वर्णाभूषण चोरी मामले में दुकान कर्मचारी गिरफ्तार | Shopkeeper arrested for gold jewelery theft case | Patrika News

स्वर्णाभूषण चोरी मामले में दुकान कर्मचारी गिरफ्तार

locationचेन्नईPublished: Apr 05, 2019 02:30:41 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

एक दुकान से जेवर चुराने के आरोप में पुलिस ने दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

gold,case,arrested,theft,shopkeeper,jewelery,

स्वर्णाभूषण चोरी मामले में दुकान कर्मचारी गिरफ्तार

चेन्नई. एक दुकान से जेवर चुराने के आरोप में पुलिस ने दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। टी. नगर में पनगल पार्क के पास प्रिंस ज्वेलरी नामक दुकान है जिसका मालिक जोसेफ (३९) है। दुकान में लिओ जानी (३३) और अमजद (३५) काम करता है। ये दोनों पिछले १२ साल से दुकान में काम कर रहे हैं। हाल ही दुकान से कुछ जेवर गायब हो गए, इसकी जानकारी जोसेफ को मिली तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला दुकान से २५० सवरन (दो किलो) सोने के जेवर गायब हैं। इस चोरी में लिओ और अमजद का नाम आया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि यह खेल पिछले १० साल से चल रहा है। ये लोग यहां से सोने के जेवर गायब कर दूसरी दुकान में बेच देते थे। पुलिस ने उस दुकान पर छापेमारी कर वहां से १५० सवरन सोने के जेवर बरामद कर लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो