scriptwithout helmet: हेलमेट नहीं पहनने पर एसआई निलंबित | SI Suspended... he is without helmet | Patrika News

without helmet: हेलमेट नहीं पहनने पर एसआई निलंबित

locationचेन्नईPublished: Jul 27, 2019 12:14:00 am

Submitted by:

arun Kumar

without helmet: बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर माम्बलम पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) मदन कुमार पर आखिरकार गाज गिर गई। संयुक्त आयुक्त ने मामले पर विभागीय कार्रवाई करते हुए एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

SI Suspended... he is without helmet

SI Suspended… he is without helmet

जज के शिकायत पर हुई कार्रवाई

चेन्नई. बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर माम्बलम पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक मदन कुमार पर आखिरकार गाज गिर गई। संयुक्त आयुक्त ने मामले पर विभागीय कार्रवाई करते हुए एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पुलिस उप निरीक्षक मदन कुमार शुक्रवार को वर्दी में बाइक चलाकर जा रहे थे लेकिन हेलमेट नहीं पहना था (Without helmet)। तभी मद्रास हाईकोर्ट के न्यायधीश ने एसआई को टी नगर के उस्मान रोड पर जाते हुए देखा और फोटो खींच ली। न्यायाधीश ने महानगर पुलिस के शिकायत ऐप में फोटो अपलोड कर शिकायत दर्ज की। निगरानी टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और आला अधिकारियों को सूचित किया। पूरे मामले की जांच बैठा दी गई। जांच के बाद टी नगर के उपायुक्त और संयुक्त आयुक्त ने माम्बलम थाना में तैनात एसआई मदन कुमार को निलंबित करने के आदेश दिए। मद्रास हाईकोर्ट ने यह नियम जारी किया था कि दुपहिया वाहन पर जाने वाले दोनों लोगों को हेलमेट पहनना जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो