चेन्नई

दूसरों के चेहरे पर भी लाएं मुस्कान

खुद खुश रहने के साथ ही दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास करें। सकारात्मक सोच के साथ उत्साह एवं ऊर्जा के साथ जीवन को गति दें। यह कहना था राज

चेन्नईOct 11, 2017 / 10:25 pm

मुकेश शर्मा

Smile on others’ faces too

चेन्नई।खुद खुश रहने के साथ ही दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का प्रयास करें। सकारात्मक सोच के साथ उत्साह एवं ऊर्जा के साथ जीवन को गति दें। यह कहना था राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो की निदेशक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी सीमा अग्रवाल का। वे सोमवार को यहां ताज क्लब हाउस में राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु की महिला शाखा गणगौर की नई टीम के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।

इस मौके पर उन्होंने अपने जीवन के अनुभव बांटते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने राजस्थान में हिंदी माध्यम से शिक्षा हासिल की एवं पिता के न चाहने पर भी इस सेवा में आई। साथ ही बताया कि उन्होंने उन्हीं के आईपीएस बैच में रहे ए.के. विश्वनाथन से शादी की जो वर्तमान में चेन्नई महानगर के पुलिस आयुक्त हंै।

विशिष्ट अतिथि आईडब्ल्यूसी की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सीमा भार्गव, राजस्थानी एसोसिएसन के अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, एसोसिएशन के समन्यवक विनोद कोठारी ने भी विचार रखे। गणगौर की निवर्तमान चेयरपर्सन सुनीता डागा ने स्वागत भाषण दिया तथा गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। को-चेयरपर्सन डिम्पल नेवटिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में प्रवीण कुमार टाटिया, गिरि बागड़ी, सुधीन्द्र कांकरिया, राजेन्द्र कुमार, नीतिन सौगानी, ललित कटारिया, पीआरओ राजू कोठारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उर्मिला सर्राफ, नीलू सोगानी एवं शारदा मर्दा, सरिता खेमका, शालिनी अग्रवाल व सुनीता डागा ने अतिथियों का सम्मान किया।

दी रंगारंग प्रस्तुति

समारोह में चेयरपर्सन संगीता चांदवाड़ व को-चेयरपर्सन डिम्पल नेवटिया के साथ गणगौर की वर्ष 2017-18 की टीम ने शपथ ग्रहण की। नई टीम का चयन के लिए किया गया है। इस अवसर पर गणगौर की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

 

समारोह में प्रवीण कुमार टाटिया, गिरि बागड़ी, सुधीन्द्र कांकरिया, राजेन्द्र कुमार, नीतिन सौगानी, ललित कटारिया, पीआरओ राजू कोठारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। उर्मिला सर्राफ, नीलू सोगानी एवं शारदा मर्दा, सरिता खेमका, शालिनी अग्रवाल व सुनीता डागा ने अतिथियों का सम्मान किया।

 

Home / Chennai / दूसरों के चेहरे पर भी लाएं मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.