चेन्नई

सोशल अपडेट

3 Photos
Published: July 06, 2019 07:02:08 pm
1/3

जेसीआई चेन्नई रॉयल की लेडीज विंग के प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत साहुकारपेट स्थित ए.बी. पारेख सेकंडरी स्कूल में शिक्षारत सभी छात्राओं को स्कूल बैग, शू, नोटबुक्स एवं स्टेशनेरी प्रदान की गई।

2/3

महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो ने 45वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में गुरुवार को मईलापुर में तीन और पूलीयानतोप में एक स्कूल में करीब एक हजार जरूरतमंद विद्यार्थियों में नोटबुक एवं पाठ्यसामग्री वितरित की गई, साथ ही पौधारोपण किया गया।

3/3

ट्रिप्लीकेन स्थित सिंघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हाल ही वेलूर जिले में पानापाक्कम स्थित सरस्वती मेट्रिक हायर सेकंडरी स्कूल में निशुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने ३२० लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से १७ जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी सर्जरी की गई तथा २१३ की आंखें जांच के दौरान कमजोर पाई गई जिनको चश्मे बनाकर दिए गए। साथ ही १४८ लोगों के दांतों की जांच की गई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.