script

पूर्व सांसद की पत्नी के हत्या में बेटे की भूमिका संदिग्ध

locationचेन्नईPublished: Apr 16, 2019 01:30:43 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

एआईएडीएमके के पूर्व सांसद कुलांदैवेलु की पत्नी रतिनम (63) की हत्या मामले में उसके बेटे की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।

MP,murder,Former,top news,Patrika,wife,Son,role,Doubtful,

पूर्व सांसद की पत्नी के हत्या में बेटे की भूमिका संदिग्ध

चेन्नई. एआईएडीएमके के पूर्व सांसद कुलांदैवेलु की पत्नी रतिनम (63) की हत्या मामले में उसके बेटे की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। गौरतलब है कि रविवार रात उनके बेसेंट नगर स्थित आवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने उनके बेटे प्रवीण (35) की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल घटना से कुछ मिनट पहले रतिनम ने अपनी बेटी को फोन कर बताया था कि पैतृक संपत्ति में हिस्से की मांग कर रहा प्रवीण उसकी हत्या करने की कोशिश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि अपने पति की मौत के बाद से रतिनम बेसेंट नगर के छठे एवेन्यू स्थित अपने घर में अकेले रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि रतिनम ने रविवार रात तिरुपुर में रह रही अपनी बेटी सुधा को फोन पर बताया कि प्रवीण संपत्ति के लिए उसकी हत्या करने का प्रयास कर रहा है। सुधा ने बताया कि जब तक वह अपनी मां को पड़ोस के रिश्तेदार के यहां शरण लेने के लिए कहती उससे पहले ही सुधा ने रतिनम का फोन काट दिया। दोबारा मां से संपर्क नहीं होने पर उसने थोरैपक्कम में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को फोन करके बेसेंटनगर जाकर अपनी मां से मिलने को कहा। पुलिस ने बताया बेसेंटनगर पहुंचने पर उसके रिश्तेदार ने खून के धब्बे से रंगे घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा पाया। इसके बाद उसने पड़ोसियों के सहयोग से इस बारे में पुलिस को सूचित किया। अंदर जाने के बाद पुलिस ने रतिनम को मृत पाया। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए रॉयपेट्टा सरकारी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रवीण लंदन में था तथा पिछले महीने ही वहां से चेन्नई आया था। गौरतलब है कि मृतका के पति 1991 में तिरुचेंगोडे लोकसभा सीट से एआईएडीएमके के सांसद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो