प्रवासियों के लिए खुशखबर, चेन्नई से अहमदाबाद के लिए मिल गई सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

चेन्नई. प्रवासियों के लिए खुशखबर मिल गई है। अब चेन्नई से अहमदाबाद के लिए सुपरफास्ट विशेष ट्रेन रोजाना चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन नं.-02656 व ट्रेन नं.-02655 होगी। इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कम टू-टायर एसी कोच, एक टू-टायर एसी कोच, पांच थ्री-टायर एसी कोच, 10 शयनयान श्रेणी कोच, एक पैन्ट्री कार, दो जनरल द्वितीय श्रेणी कोच एवं दो लगैज कम जनरेटर कार होगी।
पहली सेवा 22 नवम्बर से
ट्रेन नं.- 02656 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल -अहमदाबाद डैली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हर रोज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से रवाना होगी। अहमदाबाद अगले दिन सायं 6 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नं.-02655 अहमदाबाद-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल डैली सुपरफास्ट विशेष ट्रेल अहमदाबाद से रोजाना रात 10 बजे रवाना होगी तथा डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन नं.-02656 की पहली सेवा डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से 22 नवम्बर 2020 को रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नं.- 02655 अहमदाबाद से 23 नवम्बर 2020 को रवाना होगी।
यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव सुलुरुपेट्टा, गुडुर, नेल्लोर, कावली, ओंगोले, चिराला, बापटला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, महुबुबाबाद, वारंगल, मानसेरल, सिरपुर, कागजनगर, बलहरशाह, चन्द्रपुर, वरोरा, वर्धा, धमनगांव, बदनेरा, मुरदाजपुर, आकोला, शेगांव, नन्दुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, डोन्गैचा, नन्दुरबार, वयारा, उधना, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनन्द व नडियाद में होगा। वहीं ट्रेन नं.- 02656 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल- अहमदाबाद विशेष ट्रेन मणिनगर में भी रुकेगी।
यह विशेष ट्रेनें भी
इसी तरह से ट्रेन नं.- 02659 व ट्रेन नं.-02660 नागरकोइल-शालिमार-नागरकोइल साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन नं.- 02641 व ट्रेन नं.- 02642 तिरुवनंतपुरम- शालिमार-तिरुवनंतपुरम सप्ताह में दो दिन चलेगी।
......................
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज