scriptअहमदाबाद जाने के लिए प्रतीक्षा सूची, तमिलनाडु आने के लिए सीटें खाली, चेन्नई से अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन | special train | Patrika News

अहमदाबाद जाने के लिए प्रतीक्षा सूची, तमिलनाडु आने के लिए सीटें खाली, चेन्नई से अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

locationचेन्नईPublished: Nov 24, 2020 11:48:51 am

अहमदाबाद जाने के लिए प्रतीक्षा सूची, तमिलनाडु आने के लिए सीटें खाली चेन्नई से अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

special train

special train

चेन्नई. हाल ही चेन्नई से अहमदाबाद के लिए शुरू की गई सुपरफास्ट विशेष ट्रेन में अहमदाबाद जाने के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है। राजस्थान के लिए सीधी ट्रेन न होने से राजस्थान जाने वाले यात्री भी इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं। इस ट्रेल में अगले पांच दिन तक शयनयान श्रेणी (स्लीपर) में प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) चल रही है। जबकि वापसी में तमिलनाडु आने के लिए सीटें खाली है। या फिर आरएसी है। यह विशेष ट्रेन रोजाना चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन नं.-02656 व ट्रेन नं.-02655 होगी। इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कम टू-टायर एसी कोच, एक टू-टायर एसी कोच, पांच थ्री-टायर एसी कोच, 10 शयनयान श्रेणी कोच, एक पैन्ट्री कार, दो जनरल द्वितीय श्रेणी कोच एवं दो लगैज कम जनरेटर कार है।
पहली सेवा 22 नवम्बर से शुरू हुई
ट्रेन नं.- 02656 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल -अहमदाबाद डैली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हर रोज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से रवाना होती है। अहमदाबाद अगले दिन सायं 6 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन के शयनयान श्रेणी (स्लीपर कोच) में 23 नवम्बर को रात 8 बजे की आरक्षण स्थिति के अनुसार चेन्नई से अहमदाबाद के लिए 25 नवम्बर को प्रतीक्षा सूची-33, 26 नवम्बर को प्रतीक्षा सूची-24, 27 नवम्बर को प्रतीक्षा सूची-8 तथा 28 नवम्बर को प्रतीक्षा सूची -14 चल रही है।
वापसी में ट्रेन नं.-02655 अहमदाबाद-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल डैली सुपरफास्ट विशेष ट्रेल अहमदाबाद से रोजाना रात 10 बजे रवाना होती है तथा तथा डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है। अहमदाबाद से चेन्नई के लिए शयनयान श्रेणी (स्लीपर कोच) में 23 नवम्बर को रात 8 बजे तक की आरक्षण स्थिति के अनुसार 25 नवम्बर को आरएसी-42तथा 26 नवम्बर को आरएसी-86 चल रही है। इसी तरह 27 नवम्बर को स्लीपर कोच में 63 सीटें खाली हैं तो 28 नवम्बर को 110 सीटें खाली है।
ट्रेन नं.-02656 की पहली सेवा डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से 22 नवम्बर 2020 को रवाना हुई थी । इसी तरह ट्रेन नं.- 02655 अहमदाबाद से 23 नवम्बर 2020 को रवाना हुई थी।
यहां है ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव सुलुरुपेट्टा, गुडुर, नेल्लोर, कावली, ओंगोले, चिराला, बापटला, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, महुबुबाबाद, वारंगल, मानसेरल, सिरपुर, कागजनगर, बलहरशाह, चन्द्रपुर, वरोरा, वर्धा, धमनगांव, बदनेरा, मुरदाजपुर, आकोला, शेगांव, नन्दुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, डोन्गैचा, नन्दुरबार, वयारा, उधना, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनन्द व नडियाद में दिया गया है। वहीं ट्रेन नं.- 02656 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल- अहमदाबाद विशेष ट्रेन मणिनगर में भी रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो