scriptवर्कमेन उपनगरीय विशेष रेलें 25 नवम्बर से कैंसल | special train | Patrika News

वर्कमेन उपनगरीय विशेष रेलें 25 नवम्बर से कैंसल

locationचेन्नईPublished: Nov 24, 2020 05:15:13 pm

वर्कमेन उपनगरीय विशेष रेलें कैंसल

special train

special train

चेन्नई. चक्रवाती तूफान निवार के चलते 25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से रेलवे के चेन्नई डिवीजन के वर्कमेन उपनगरीय विशेष रेलें कैंसल कर दी गई है। इससे पहले चलने वाली स्पेशन ट्रेनें भी मौसम के आधार पर निर्भर करेगी कि उनका परिवहन किया जाएं या नहीं। इससे पहले भी कई मार्गों पर रेलें कैंसल कर दी गई थी। इनमें अधिकांस ट्रेनें 24 व 25 दिसम्बर को या तो पूरी तरह से कैंसल कर दी गई या फिर आंशिक कैंसल की गई थी।
रेलवे के अनुसार ट्रेन नं.- 06865 व ट्रेन नं.-06866 चेन्नई एगमोर तंजावुर चेन्नई एगमोर विशेष रेल को 24 व 25 नवम्बर के लिए पूरी तरह से कैंसल कर दिया गया था। इसी तरह से कई रेलें 25 नवम्बर को पूरी तरह से कैंसल कीगई। इसमें ट्रेन नं.- 06795 व ट्रेन नं. -06796 चेन्नई एगमोर तिरुचिरापल्ली-चेन्नई एगमोर विशेष रेल को 25 नवम्बर को पूरी कैंसल रखी गई थी।
कई ट्रेनें आंशिक कैंसल
कई रेलें आंशिक रूप से कैंसल की गई है। इनमें 24 नवम्बर को जो रेल आंशिक कैंसल रहेगी उनमें ट्रेन नं.-06232 मैसूर-मइलादुतुरै विशेष ट्रेन को तिरुचि व मइलादुतुरै के बीच कैंसलकिया गया है। ट्रेन नं.- 06188 एरणाकुलम-करैकल विशेष रेल को तिरुचि व करैकल के बीच आंशिक कैंसल किया है। इसी तरह से ट्रेन नं.-92898 भुवनेश्वर-पुदुतेरी विशेष रेल को चेन्नई एगमोर से पुदुचेरी के बीच आंशिक कैंसल किया है।
इसके साथ ही जो ट्रेनें 25 नवम्बर को आंशिक कैंसल की गई उनमें ट्रेन. नं. 06231 मइलादुतुरै-मैसूर विशेष रेल को मइलादुरतुरै से तिरुचि के बीच आंशिक कैंसल किया गया था। ट्रेन नं.- 06187 करैकल-एरणाकुलम विशेष रेल को करैकल व तिरुचि के बीच आंशिक कैंसल किया था। ट्रेन नं.- 02084 कोयम्बत्तुर-मइलादुतुरै जन शताब्दी विशेष रेल को तिरुचि से मइलादुतुरै के बीच आंशिक कैंसल की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो