scriptदक्षिण रेलवे ने कैंसल की 19 ट्रेनें | special train | Patrika News

दक्षिण रेलवे ने कैंसल की 19 ट्रेनें

locationचेन्नईPublished: May 22, 2021 06:05:14 pm

दक्षिण रेलवे ने कैंसल की 19 ट्रेनें

special train

special train

चेन्नई. दक्षिण रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चक्रवात यास के बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। जो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच लैंडफॉल बनाएगा। इसके चलते यह ट्रेनें कैंसल करने का निर्णय लिया गया है।
दक्षिण रेलवे के अनुसार 28 मई को ट्रेन संख्या- 02840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भुवनेश्वर, 26 मई को 02868 पुदुचेरी-हावड़ा, 28 मई को 02840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भुवनेश्वर, 27 मई को 02839 भुवनेश्वर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 02611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी को 26 मई, 02612 न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 28 मई, 02376 जसीडीह-तांबरम 26 मई, 02375 तांबरम-जसीडीह 29 मई, 05930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम 24 मई, 05929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया 27 मई को चलने वाली ट्रेन को कैंसल किया गया है।
हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कैंसल

इसी तरह से ट्रेन संख्या- 02807 संतरागाछी -एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 25 मई, 02808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी 27 मई, 02664 तिरुचि-हावड़ा मई 25,02663 हावड़ा-तिरचि 27 मई, 02821 हावड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 24 मई, 25 और 26 मई, 02822 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा 24 से 26 मई, 02659 नागरकोइल-शालीमार 23 मई, 02660 शालीमार-नागरकोइल 26 मई, 02665 हावड़ा-कन्याकुमारी 24 मई को चलने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया है। पिछले दिनों भी कम यात्री भार के चलते कई ट्रेनें रद्द की गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो