चेन्नईPublished: Jul 10, 2023 01:39:34 pm
PURUSHOTTAM REDDY
उन्होंने छात्रों से कहा, स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद आप आर्थिक गतिविधि की किसी धारा में शामिल हो जाएंगे जहां बुनियादी ढांचा काफी मायने रखता है।
चेन्नई.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के वास्ते एक रूपरेखा भी तैयार की है। उन्होंने रेखांकित किया कि वंदे भारत, हवाईअड्डे, बंदरगाहों का आधुनिकीकरण, राजमार्ग और एक्सप्रेसवे सहित अन्य परियोजनाएं इस बात की उदाहरण हैं कि बुनियादी ढांचा लोगों के जीवन में कैसे बदलाव लाता है।