scriptपैर गवाने वाली महिला के परिजनों को स्टालिन ने दिया पांच लाख का मुआवजा | Stalin gave compensation of five lakhs to the family of the woman who | Patrika News

पैर गवाने वाली महिला के परिजनों को स्टालिन ने दिया पांच लाख का मुआवजा

locationचेन्नईPublished: Nov 17, 2019 05:08:09 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

Stalin urged the government to bear the expenses of the future
आगे का खर्च सरकार से उठाने का किया आग्रह

पैर गवाने वाली महिला के परिजनों को स्टालिन ने दिया पांच लाख का मुआवजा

पैर गवाने वाली महिला के परिजनों को स्टालिन ने दिया पांच लाख का मुआवजा

कोयम्बत्तूर में फ्लैगपोल का मामला
पैर गवाने वाली महिला के परिजनों को स्टालिन ने दिया पांच लाख का मुआवजा

चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को पीडि़ता राजेश्वरी, जिसकी हाल ही में कोयम्बत्तूर में एआईएडीएमके फ्लैगपोल से बचने के चक्कर में लॉरी से टक्कर हुई और पैर चले गए, के परिजनों से मुलाकात कर मुआवजे के तौर पर पांच लाख दिया। कुछ दिन पहले ही एआईएडीएमके फ्लैगपोल से बचने के चक्कर में राजेश्वरी ३० की बाइक को लॉरी ने टक्कर मार दी थी। घटना में पीडि़ता के दोनो पैर काटने पड़ गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टालिन ने पीडि़ता के परिजनों से मुलाकात कर चेक प्रदान किया। मुलाकात के बाद ट्वीट कर स्टालिन ने कहा डीएमके की ओर से पीडि़त परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई और कृत्रिम पैर देने में भी सहायता की जाएगी।

 

आगे का खर्च सरकार से उठाने का किया आग्रह

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा घटना में महिला ने अपने पैर गवा दिए लेकिन राज्य की सत्तारूढ पार्टी की ओर से सहायता तो दूर सांत्वना भी नहीं दिया गया। इतनी उदासीनता और अहंकार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। एआईएडीएमके के फ्लैगपोल के कारण घटना हुई तो एआईएडीएमके के एक भी कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ, बल्कि लॉरी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। विपक्षी पार्टी का नेता होने के रूप में मै सरकार से यही आग्रह कर सकता हूं कि घटना में महिला ने अपने पैर गवा दिए और अब तक ठिक नहीं हो पाई है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। महिला के इलाज के साथ परिवार की देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार को उठानी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो