scriptस्टालिन ने सीएमआरएल की सेंट्रल स्क्वायर का किया निरीक्षण | Stalin inspects Central Square | Patrika News

स्टालिन ने सीएमआरएल की सेंट्रल स्क्वायर का किया निरीक्षण

locationचेन्नईPublished: Oct 08, 2021 07:05:32 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) के दूसरे चरण के तहत तैयार हो

स्टालिन ने सीएमआरएल की सेंट्रल स्क्वायर का किया निरीक्षण

स्टालिन ने सीएमआरएल की सेंट्रल स्क्वायर का किया निरीक्षण


चेन्नई. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (सीएमआरएल) के दूसरे चरण के तहत तैयार हो रहे सेंट्रल स्क्वायर के कामकाज का निरीक्षण किया। संरचना का निर्माण चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने सीएमआरएल द्वारा 400 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना से उपनगरीय, एमआरटीएस, मेट्रो और एमटीसी सेवाओं से लंबी दूरी की ट्रेनों और बसों के लिए एक सहज लिंक प्रदान करने की उम्मीद है। सीएमआरएल ने भूमिगत स्टेशन और सुरंगों के निर्माण के लिए 2012 में रिपॉन बिल्डिंग और विक्टोरिया हॉल के सामने साइट का अधिग्रहण किया था।

 

सूत्रों के अनुसार परियोजना का मुख्य आकर्षण सेंट्रल प्लाजा भवन होगा, जिसमें जमीन से ऊपर 31 मंजिलें होंगी और यात्रियों के लिए कई सुविधाओं के साथ बस बे से घिरा होगा। ऐसी जानकारी मिली है कि मोटर चालक अपने वाहनों को भूमिगत लॉट में भी पार्क कर सकते हैं और एक तीन स्तरीय पार्किंग स्थल होगा जो लगभग 800 कारों को समायोजित कर सकता है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने परियोजना के विकास से सीएम को अवगत कराया।

ट्रेंडिंग वीडियो