script1 नवम्बर से खुलेंगे स्कूल, स्टालिन ने कहा- मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ स्कूली बच्चों को स्वागत करें शिक्षक | Stalin tells teachers to welcome them with smiling faces | Patrika News

1 नवम्बर से खुलेंगे स्कूल, स्टालिन ने कहा- मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ स्कूली बच्चों को स्वागत करें शिक्षक

locationचेन्नईPublished: Oct 30, 2021 07:28:39 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

बच्चों का स्वागत इस तरह किया जाना चाहिए कि उनमें जोश और उत्साह भर जाए।

Stalin tells teachers to welcome them with smiling faces

Stalin tells teachers to welcome them with smiling faces

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि कक्षा 1-8 में पढऩे वाले बच्चों का लगभग डेढ़ वर्ष बाद विद्यालय लौटने पर मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ स्कूल के गेट पर स्वागत करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से बच्चे लंबे समय के बाद स्कूल आ रहे हैं और उनका स्वागत इस तरह किया जाना चाहिए कि उनमें जोश और उत्साह भर जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के शिक्षक और अन्य लोग बच्चों को मिठाई और फूल चढ़ाकर उनका स्वागत कर सकते हैं। स्टालिन ने शिक्षकों से यह भी अनुरोध किया कि वे छात्रों को कहानियां सुनाने या कहने के लिए कहें। उन्हें पेंट करने, खेलने या कोई अन्य गतिविधि करने के लिए कहें, जो पहले दो हफ्तों के दौरान कक्षा में उनकी स्मृति शक्ति को बढ़ाएगा।

उन्होंने सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों के सदस्यों से स्कूल के गेट पर छात्रों का स्वागत करने का भी अनुरोध किया है। तमिलनाडु में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूल बंद थे। कुछ समय पहले कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले गए थे।

स्टालिन ने कहा कि ऐसी संभावना है कि बच्चों ने अपनी कक्षाओं के अनुकुल योग्यता हासिल नहीं की होगी, क्योंकि वे पिछले डेढ़ साल से स्कूली शिक्षा की नियमित धारा में नहीं थे और शिक्षकों को इस नुकसान की भरपाई के लिए मेहनत करना चाहिए। पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों का स्कूलों में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे अतीत को भूलकर सकारात्मक भविष्य की ओर देखें, क्योंकि वे लगभग 600 दिनों की नियमित स्कूली शिक्षा के बाद स्कूलों में प्रवेश करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो