scriptचुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए गठित पैनल की पहली बैठक कल: टीआर बालू | Stalin to chair DMK Manifesto Committee's first meeting on Wednesday | Patrika News

चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए गठित पैनल की पहली बैठक कल: टीआर बालू

locationचेन्नईPublished: Oct 12, 2020 06:02:24 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

डीएमके नेता टीआर बालू ने सोमवार को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लेते हुए चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आठ सदस्यों को शामिल करते हुए गठित पैलन की पहली बैठक बुधवार को होगी

चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए गठित पैनल की पहली बैठक कल: टीआर बालू

चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए गठित पैनल की पहली बैठक कल: टीआर बालू


चेन्नई. डीएमके नेता टीआर बालू ने सोमवार को बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लेते हुए चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आठ सदस्यों को शामिल करते हुए गठित पैलन की पहली बैठक बुधवार को होगी। पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालय में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन करेंगे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को ही डीएमके ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए आठ सदस्यों का एक पैनल गठित किया था।

 

जारी एक विज्ञप्ति में डीएमके महासचिव दुरैमुरुगन ने कहा था कि गठित पैनल में डीएमके संसदीय दल के नेता और पार्टी कोषाध्यक्ष टीआर बालू, सांसद ए. राजा, टीकेएस एलंगावन, तिरुचि एन. शिवा, तुत्तुकुड़ी सांसद कनिमोझी, उपमहासचिव शुभलक्ष्मी जगदेशन, अंतियूर सेल्वराज और प्रोफेसर ए. रामासामी शामिल है। उल्लेखनीय है कि आगामी विस चुनाव को गंभीरता से लेते हुए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके और डीएमके सहित अन्य राजनीतिक दल के नेताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है। गत 7 अक्टूबर को एआईएडीएमके ने मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी को विस चुनाव के लिए एआईएडीएमके का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो