scriptStalin urges Amit Shah to halt Amuls infringement on Aavins milkshed a | स्टालिन ने अमित शाह से कहा, अमूल से कहें कि वो तमिलनाडु में दूध ना खरीदे | Patrika News

स्टालिन ने अमित शाह से कहा, अमूल से कहें कि वो तमिलनाडु में दूध ना खरीदे

locationचेन्नईPublished: May 25, 2023 03:33:25 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

राज्य में कई निजी डेयरी आविन के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, स्टालिन ने कहा कि ऐसे में अमूल के कदम से दूध और दूध उत्पादों की खरीद और विपणन में लगी सहकारी समितियों के बीच खराब प्रतिस्पर्धा पैदा होगी।

स्टालिन ने अमित शाह से कहा, अमूल से कहें कि वो तमिलनाडु में दूध ना खरीदे
स्टालिन ने अमित शाह से कहा, अमूल से कहें कि वो तमिलनाडु में दूध ना खरीदे

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ यानि अमूल तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड या आविन के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में उनसे अमूल को आविन के मिल्क-शेड क्षेत्र से दूध नहीं खरीदने का निर्देश देने की अपील की है।
स्टालिन ने अमूल द्वारा कृष्णगिरि जिले में चिलिंग सेंटर और एक प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने और राज्य में कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेलूर, रानीपेट, तिरुपत्तूर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर और उसके आसपास दूध खरीदने की योजना का उल्लेख किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.