चेन्नई

स्टालिन ने दी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी

-कहा अगर २१ सीटों पर जल्द उपचुनाव नहीं हुए तो किया जाएगा प्रदर्शन
 

चेन्नईFeb 11, 2019 / 12:44 pm

PURUSHOTTAM REDDY


कृष्णगिरि. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि अगर केंद्र के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राज्य के २१ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को रोकने की कोशिश करेगी तो राज्य के लोगों को इकठ्ठा कर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। यहां किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय पार्टी राज्य के एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करने के लिए राज्य के २१ सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तैयार नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता को लोकसभा चुनाव का इंतजार है। चुनाव के समय सीमा की घोषणा फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक की जाने की उम्मीद है। लेकिन लोकसभा चुनाव में अब भाजपा की सरकार नहीं आएगी, बल्कि डीएमके के समर्थन में केंद्र में नई सरकार बनेगी। साथ ही राज्य के लोगों की सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के १८ विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद चुनाव आयोग को छह महीने के अंदर ही उपचुनाव कराना होता है। लेकिन १५ महीने होने के बाद भी चुनाव आयोग उपचुनाव कराने में विफल हो रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.