script

वीआईटी विश्वविद्यालय में आनलाइन के जरिए स्टार योजना दिवस कार्यक्रम संपन्न

locationचेन्नईPublished: Oct 30, 2020 09:21:45 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने ऊपर आत्मविश्वास रखेंगे तभी वे हर क्षेत्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं

वीआईटी विश्वविद्यालय में आनलाइन के जरिए स्टार योजना दिवस कार्यक्रम संपन्न

वीआईटी विश्वविद्यालय में आनलाइन के जरिए स्टार योजना दिवस कार्यक्रम संपन्न


वेलूर.
यहां काटपाडी स्थित वीआईटी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आन लाइन के जरिए स्टार योजना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा विभाग के निदेशक कन्नपन ने आनलाइन कार्यक्रम का उदघाटन किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने ऊपर आत्मविश्वास रखेंगे तभी वे हर क्षेत्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी वीआईटी विश्वविद्यालय की ओर से स्टार योजना के तहत निशुलक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकारी स्कूल से पढ़कर अचानक से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई करने में कुछ तकलीफ तो होगी लेकिन आप सब रोजाना अंग्रेजी अखबार पढ़े, पुस्तकालय में जाकर जानकारी युक्त पुस्तकें पढं़े। इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति जी.विश्वनाथन ने कहा कि देश में काफी प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसको देखते हुए गत आठ वर्ष पूर्व शुरू किए स्टार योजना के तहत राज्य के सभी जिलों से राजकीय स्कूल से बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए एक छात्र व एक छात्रा, कुल 72 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की मुफ्त उच्च शिक्षा, रहने व खाने की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। अब तक इस योजना के तहत 730 छात्र व छात्राओं ने उच्च शिक्षा प्राप्त किया है। इन विद्यार्थियों में करीब 80 फीसदी अपने परिवार में पहली बार स्नातक व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हंै। कार्यक्रम में स्टार योजना के तहत इस वर्ष चयन किए विद्यार्थियों को आनलाइन नामांकन पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शंकर विश्वनाथन, उपकुलपति राम बाबू, शिक्षा अधिकारी माक्र्स आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो