उडऩदस्ते ने पकड़े बेहिसाबी 3.39 करोड़ रुपए
- चार दिन में जांच के दौरान किए जब्त

चेन्नई. राज्य चुनाव विभाग ने पिछले चार दिनों में 3.39 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। स्टेटिक एवं उडऩदस्तों ने नकदी जब्त की है। कोई भी व्यक्ति जो 50,000 रुपए नकदी लेकर चलेगा उससे सवाल किया जाएगा। यदि व्यक्ति के पास उचित दस्तावेज होगा जो उसे नकदी ले जाने की अनुमति होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने कहा कि प्रत्येक जिले में तीन सदस्यीय समितियों का गठन किया जाएगा। इसका ध्यान रखा जाएगा कि लोगों, व्यापारियों तथा आमजन को असुविधा न हो। यह समिति नकदी जब्ती के सभी मामलों की जांच स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रक्रिया के तहत करेगी। नकदी को लौटाने को लेकर तत्काल कदम उठाए जाएंगे। यह समिति नकदी जब्ती के सभी मामलों की जांच स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रक्रिया के तहत करेगी। नकदी को लौटाने को लेकर तत्काल कदम उठाए जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज