script

शिक्षकों के काम पर वापसी का राज्य सरकार का दावा गलत : जैक्टो-जिओ

locationचेन्नईPublished: Jan 30, 2019 03:19:03 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

तमिलनाडु शिक्षक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई परिषद और सरकारी कर्मचारी संगठन (जैक्टो-जिओ) ने मंगलवार को राज्य सरकार के ९७ प्रतिशत शिक्षकों के काम पर वापस लौटने वाले दावे से इनकार कर दिया।

government,claim,Teachers,return,state,wrong,

शिक्षकों के काम पर वापसी का राज्य सरकार का दावा गलत : जैक्टो-जिओ


चेन्नई. तमिलनाडु शिक्षक संगठनों की संयुक्त कार्रवाई परिषद और सरकारी कर्मचारी संगठन (जैक्टो-जिओ) ने मंगलवार को राज्य सरकार के ९७ प्रतिशत शिक्षकों के काम पर वापस लौटने वाले दावे से इनकार कर दिया। पत्रकारों से बातचीत में एम. सुब्रमण्यम नामक व्यक्ति ने कहा राज्य भर में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और राज्य सरकार लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से गलत दावा कर रही है। उन्होंने कहा पुलिस द्वारा कर्मचारियों को प्रदर्शन स्थल पर जाने से रोका जा रहा है। साथ ही मैरेज हॉल, जहां पर सोमवार को गिरफ्तार शिक्षकों को ले जाया गया था, में महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सुब्रमण्य ने १२०० से अधिक शिक्षकों को निलंबित करने को लेकर राज्य शिक्षा विभाग की निंदा भी की। उन्होंने कहा शिक्षकों को निलंबित कर अस्थाई और सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, लेकिन ऐसा करने से सरकार प्रभावी ढंग से कार्य नहीं कर पाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो