चेन्नई

ऑक्सीजन उत्पाद के लिए स्टरलाइट प्लांट को चार माह के लिए खोलने के लिए विपक्षी दलों ने दिया ग्रीन सिग्नल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की अध्यक्षता

चेन्नईApr 26, 2021 / 07:25 pm

Vishal Kesharwani

ऑक्सीजन उत्पाद के लिए स्टरलाइट प्लांट को चार माह के लिए खोलने के लिए विपक्षी दलों ने दिया ग्रीन सिग्नल


-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक
चेन्नई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में ऑक्सीजन उत्पाद करने के लिए तुत्तुकुड़ी में स्थित स्टरलाइट प्लांट को खोलने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने की शर्तो के साथ ही एआईएडीएमके, डीएमके, भाजपा, कांग्रेस, पीएमके, डीएमडीके और लेफ्ट पार्टियों ने प्लांट को खोलने की अनुमति देने की स्वीकृति दी।

 

डीएमके वूमन विंग सचिव और तुत्तुकुड़ी सांसद कनिमोझी ने बताया कि अस्थाई रूप से चार महीने के लिए ऑक्सीजन उत्पादन की अनुमति देने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है। स्थिति के आधार पर बाद में निर्णय की समीक्षा की जाएगी। सर्वदलीय बैठक उस वक्त की गई है जब हाल ही में वेदांता की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टरलाइट प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति देने पर विचार करने को कहा था। अपनी चाचिका में वेदांता ने कहा था कि कोविड 19 रोगियों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की वर्तमान मांग को पूरा करने के लिए प्लांट प्रति दिन एक हजार टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है।

 

बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार प्लांट को सिर्फ ऑक्सीजन प्रोड्यूस करने के लिए खुलने की अनुमति होगी और ऑक्सीजन का प्रोडक्शन तांजेडको द्वारा आपूर्ति की जाने वाली बिजली के माध्यम से होगा। इसके अलावा प्लांट को कॉपर और अन्य बाइप्रोडक्ट के प्रोडक्शन की अनुमति नहीं होगी। प्रस्ताव में आगे कहा कि अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति अन्य राज्यों को की जा सकती है। ऑक्सीजन के उत्पादन की निगरानी जिला अधिकारियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं सहित विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जाएगी।

 

इसी बीच एमडीएमके महासचिव वाइको ने राज्य सरकार से ऑक्सीजन उत्पाद के लिए स्टरलाइन प्लांट पर नियंत्रण करने और उत्पादन के लिए अन्य राज्य सरकार के उपक्रमों से इंजीनियरों को नियुक्त करने का आग्रह किया। सरकार अनुबंध के आधार पर वेदांता के कर्मचारियों को काम पर रख सकती है, लेकिन कंपनी प्रबंधन को प्लांट चलाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एल. मुरुगन ने कहा कि यह अस्थाई व्यवस्था है। उत्पादित ऑक्सीजन का मुख्य रूप से तमिलनाडु के लिए उपयोग किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि लगातार प्रदर्शन करने के बाद 2018 में प्लांट को बंद किया गया था। प्रदर्शन में हुई फायरिंग के दौरान 13 प्रदर्शनकारी लोगों की मौत भी हो गई थी।

Home / Chennai / ऑक्सीजन उत्पाद के लिए स्टरलाइट प्लांट को चार माह के लिए खोलने के लिए विपक्षी दलों ने दिया ग्रीन सिग्नल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.