scriptस्टरलाइट संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा | Sterlite plant will not be opened again | Patrika News

स्टरलाइट संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा

locationचेन्नईPublished: Sep 23, 2018 05:07:39 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि स्थानीय लोग संयंत्र के खिलाफ हैं और इसी कारण से सरकार ने तूतीकोरिन के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे सील करने का फैसला किया

Sterlite plant will not be opened again

स्टरलाइट संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा

चेन्नई. राज्य सरकार ने शनिवार को कहा कि तूतीकोरिन में स्टरलाइट उद्योग के संयंत्र को फिर से नहीं खोला जाएगा क्योंकि वेदांता लिमिटेड की इकाई को सील करने का फैसला जनभावनाओं को देखते हुए किया गया है। राज्य सरकार ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय पैनल दक्षिणी जिले में इस तांबा पिघलाने वाले संयंत्र का दौरा करने वाला है। इस पैनल की अध्यक्षता मेघालय उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश तरूण अग्रवाल कर रहे हैं। मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा रुख है कि एक बार बंद हो गया तो बंद हो गया।
सरकार ने नीतिगत फैसला किया और उस आधार पर संयंत्र को सील किया गया। वे (वेदांता) सील किए जाने के खिलाफ एनजीटी में गए और एक पैनल का गठन हुआ। हमने उच्चतम न्यायालय जाकर कहा कि पैनल की जरूरत नहीं है। जयकुमार ने कहा कि स्थानीय लोग संयंत्र के खिलाफ हैं और इसी कारण से सरकार ने तूतीकोरिन के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे सील करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, एक बार बंद हो गया तो बंद हो गया। सरकार द्वारा इसे फिर से खोले जाने की कोई संभावना नहीं है।

अभिनेत्री नलिनी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

चेन्नई. कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली अभिनेत्री नलिनी के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। नलिनी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। नलिनी के बुरे दिनों की शुरुआत उनके नजदीकी रहे सह-निर्देशक गांधी ललित कुमार से अलगाव के बाद ही हो गई थी। ललित उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन वह तैयार नहीं थी। फिर उसने ललित के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। सह-निर्देशक उससे दूर होने और थाने में शिकायत दर्ज हो जाने के अपमान को सहन नहीं कर सका तथा उसने रविवार को आत्मदाह कर लिया। इस वजह से अभिनेत्री नलिनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इन तानों से अवसाद में आ कर नलिनी ने गुरुवार को कीटनाशक पी लिया। उसे पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। अब पुलिस ने खुदकुशी की कोशिश के आरोप में नलिनी पर मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि भारत में आत्महत्या का प्रयास जुर्म माना गया है और राज्य में बढ़ती आत्महत्याओं की दर को देखते हुए पुलिस ने हेल्पलाइन की स्थापना भी शुरू की है। पुलिस का कहना है कि ऐसा निर्णय करने से पहले एक बार बात अवश्य करें। खुदकुशी अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाने का तरीका नहीं हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो