scriptकेरल में ट्रक पर पथराव, खलासी की मौत | Stone pelting on truck in Kerala, death of Khalasi | Patrika News

केरल में ट्रक पर पथराव, खलासी की मौत

locationचेन्नईPublished: Jul 24, 2018 02:04:15 pm

Submitted by:

Arvind Mohan Sharma

रात करीब साढ़े दस बजे एक मोड़ पर अचानक ट्रक पर पथराव होने लगा

Stone pelting on truck in Kerala, death of Khalasi

केरल में ट्रक पर पथराव, खलासी की मौत

कोयम्बत्तूर. केरल में रविवार रात अज्ञात लोगों ने कोयम्बत्तूर के एक ट्रक पर पथराव किया। पत्थरों की चोट लगने से खलासी की मौत हो गईव चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे पालघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक नूरुल्ला व खलासी मुबारक रविवार को कोय बत्तूर से मेट्टूपालयम गए और वहां सब्जी लेकर केरल रवाना हुए थे। तमिलनाडु की सीमा तक तो सब ठीकठाक था। वे कंजीकोडे की ओर बढ़ रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे एक मोड़ पर अचानक ट्रक पर पथराव होने लगा। उन्होंने ट्रक रोका तो और पत्थर फेंके गए। हमले में मुबारक व नूरुल्ला घायल हो गए। उनकी चीखपुकार सुन कर लोग सहायता के लिए आए तब तक हमलावर भाग गए। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों को पालघाट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया पर रास्ते में ही मुबारक की मौत हो गई। नूरुल्ला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
पुलिस इस हमले को ट्रक संचालकों की देशव्यापी हड़ताल से जोड़ कर भी जांच कर रही है

पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस इस हमले को ट्रक संचालकों की देशव्यापी हड़ताल से जोड़ कर भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि ट्रक संचालक शुक्रवार से हड़ताल पर हैं।प्रदेश के लगभग 135 संगठन ट्रक संचालकों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं। इनकी प्रमुख मांगों में डीजल की कीमतों परअंकुश लगाने , जीएसटी के दायरे में लाने, भारी भरकम टोल टैक्स में रियायत व तीसरे पक्ष के बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी शामिल है। हड़ताल के कारण सब्जी की आवक पर असर पड़ा है। इसके भावों में बढोटरी होने लगी है। मेट्टूपालयम व नीलगिरी जिले के सब्जी उत्पादक किसान अपनी फसल को बाहर नहीं भेज पा रहे हैं।मजबूरन उन्हें गाजर, चुकंदर, गोभी, आलू और सेम सहित सब्जियों को खेत में ही रखना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कई सब्जी ऐसी है जो तीन दिन बाद खराब होने लगती हैं। जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है। प्रशासन ने दूध ,सब्जी की आपूर्ति बाधित नहीं हो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की है।फिलहाल मिनी ट्रक , लोडर टैक्सी और अन्य वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो