चेन्नई

दिनकरण की कार पर पथराव

दिनकरण और विपक्ष दल के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत

चेन्नईJul 18, 2018 / 10:58 pm

Santosh Tiwari

दिनकरण की कार पर पथराव

चेन्नई. आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनकरण और विपक्ष दल के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत में दिनकरण की कार पर पथराव किया गया। पुलिस ने बताया कि जब दिनकरण अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो क्षेत्र के कुछ लोग उनके दौरे का विरोध करने लगे। उन लोगों ने दिनकरण की कार पर पथराव करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। यह देख जब दिनकरण के समर्थक वहां पहुंचे तो दोनों गुटों के बीच भिडं़त हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों के लोगों को वहां से भगाया और इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी। घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। भिड़ंत के परिणाम स्वरूप एक महिला पुलिस अधिकारी चोटिल हो गई। सूत्रों के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब दोपहर में दिनकरण विधानसभा क्षेत्र के तंडियारपेट इलाके में कुछ लोगों को सहायता राशि का वितरण कर रहे थे। जानकारी के अनुसार दिनकरण के खिलाफ नारेबाजी करने वाले एआईएडीएमके नेता ई. मधुसूदनन के समर्थक थे। गौरतलब है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता के निधन के बाद आर.के. नगर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मधुसूदनन की भारी हार हुई थी।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………..

डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि को अस्पताल से मिली छुट्टी
चेन्नई. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि को बुधवार करे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें ट्रैकोस्टोमी ट्यूब बदलने के लिए कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा जारी एक बुलेटिन में अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंद सेल्वराज ने बताया कि करुणानिधि के सभी पैरामीटर्स सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और उन्हें आराम करने का सुझाव दिया गया है। छुट्टी मिलने के बाद करुणानिधि को उनके गोपालपुरम आवास ले जाया गया। गौरतलब है कि सांस लेने में आ रही दिक्कतों के बाद दिसंबर २०१६ में करुणानिधि के गले में ट्रैकोस्टोमी ट्यूब लगाई गई था। इसकी सहायता से वे आसानी से सांस ले पाते हैं।

Home / Chennai / दिनकरण की कार पर पथराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.