चेन्नई

दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्नातक की उपाधि

सत्यभामा यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के 32वें वर्ष में प्रवेश करते हुए डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में 18 साल पूरे होने के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।

चेन्नईJul 30, 2019 / 07:03 pm

MAGAN DARMOLA

दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्नातक की उपाधि

चेन्नई. सत्यभामा यूनिवर्सिटी ने अपनी स्थापना के 32वें वर्ष में प्रवेश करते हुए डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में 18 साल पूरे होने के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे थे और समारोह की अध्यक्षता चांसलर डॉ. मारियाजेना जॉन्सन और प्रेसिडेंट डॉ. मैरी जॉन्सन ने की। मुख्य अतिथि ने स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को योग्यता प्रमाणपत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए।

समारोह मेें माधवन नायर राजीवन, सचिव, एमओईएस, उमा महेश्वरन उत्कृष्ट वैज्ञानिक और वैज्ञानिक सचिव, इसरो, पद्मश्री एस. अरुणन, निदेशक, विशेष परियोजना निदेशालय, एमओएम, इसरो, एस. उन्नीकृष्णन नायर, निदेशक, मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम, इसरो को समाज में उनके योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस साल जेनियार रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. तिपोल प्रहलाद जयसिंग को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. सुदर्शन मनोहरन ने अकादमी की रिपोर्ट पेश की। डॉ. टी शशिप्रभा, प्रो वॉइस चांसलर, डॉ. बी. शीलारानी, निदेशक अनुसंधान, डॉ. एस.एस.आर.राव, रजिस्ट्रार, डॉ. इग्नी सबस्ती प्रभु, कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन, डॉ.ई. लोक षणमुगम, निदेशक, एडमिनिस्ट्रेशन, जी. सुंदरी, डीन स्टूडेंट अफेयर्स आदि भी समारोह में उपस्थित थे।

Home / Chennai / दीक्षांत समारोह में छात्रों को स्नातक की उपाधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.