scriptविद्यार्थियों को देश के विकास में भाग लेने की जरूरत | Students need to participate in the development of the country | Patrika News

विद्यार्थियों को देश के विकास में भाग लेने की जरूरत

locationचेन्नईPublished: Sep 21, 2018 04:45:40 am

केसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में हाल ही सोलहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अण्णा विश्वविद्यालय के कुलपति…

Students need to participate in the development of the country

Students need to participate in the development of the country

चेन्नई।केसीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में हाल ही सोलहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अण्णा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.के. सुरप्पा थे। उन्होंने दीक्षांत भाषण में कहा कि समय के साथ प्रौद्योगिकी में तेजी से बदलाव आ रहा है। ऐसे में उपाधि धारकों को बदलाव से साथ बने रहते हुए देश के विकास की प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उपाधि धारकों को नौकरी के पीछे भागने की जगह अपने उद्यमशीलता कौशल का विकास कर रोजगार पैदा करना चाहिए।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ब्लैकबोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं नेसकॉम जीआईसी जीआईसी काउंसिल के चेयरमैन एम. बालसुब्रमण्यम ने कहा स्नातकों को दुनियाभर में हो रहे डिजीटल परिवर्तन के लिए तैयार रहना चाहिए।

हिंदुस्तान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन (एचजीआई) की चेयरपरसन डॉ. एलिजाबेथ वर्गेसे, डॉ. जी. प्रभाकरण, एचजीआई के सीईओ डॉ. आनंद जैकब वर्गीस एवं निदेशक डॉ. अन्नी जैकब एवं डॉ. अबी सैम के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

मूर मार्केट में छह दुकानों में लगी आग, लाखों का माल स्वाह

प्लास्टिक उत्पाद बेचने वाली दुकान में लगी

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के निकट मूर मार्केट में गुरुवार तडक़े अचानक आग लग गई। मूर मार्केट के प्लास्टिक और कबाड़ की दुकानों में आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते इसने बाजार की छह दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि छह दुकानों में लाखों को माल जलकर खाक हो गया।

खबर के अनुसार आग पहले प्लास्टिक उत्पाद बेचने वाली दुकान में लगी और उससे सटी कबाड़ की दुकान में लगी। इसके बाद धीरे-धीरे यह आग फैलती गई और इस भीषण आग की चपेट में मार्किट की कई दुकानें आ गई। छह दुकानों का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने की जानकारी तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई। वेपेरी, एसप्लानेड और व्यासरपाडी दमकल विभाग के वाहन सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कतों के बाद इस आग पर काबू पाया गया है। इस घटना में लाखों की नुकसान हो चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो