scriptStudents refused to eat food cooked by a Dalit woman cook | छात्रों ने दलित के हाथ से बना भोजन खाने से किया इंकार, सांसद के आने के बाद सुलझा मामला | Patrika News

छात्रों ने दलित के हाथ से बना भोजन खाने से किया इंकार, सांसद के आने के बाद सुलझा मामला

locationचेन्नईPublished: Sep 13, 2023 02:50:49 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

- बच्चों के साथ कनिमोझी ने किया नाश्ता

छात्रों ने दलित के हाथ से बना भोजन खाने से किया इंकार, सांसद के आने के बाद सुलझा मामला
छात्रों ने दलित के हाथ से बना भोजन खाने से किया इंकार, सांसद के आने के बाद सुलझा मामला

तुत्तुकुडी.

तुत्तुकुडी के उसीलमपट्टी में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने एक दलित द्वारा पकाया गया भोजन खाने से इंकार कर दिया। इस मामले में डीएमके नेता कनिमोझी के हस्तक्षेप के बाद बच्चों ने खाना खाया। छात्रों ने राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त नाश्ता खाने से इंकार कर दिया था क्योंकि खाना एक दलित महिला ने पकाया था। मुनियासेल्वी नाम की दलित महिला एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। अधिकारियों को स्कूल में अतिरिक्त भोजन सामग्री मिलने के बाद उन्होंने रसोइए से इस बारे में पूछताछ की। रसोइए ने अधिकारियों को बताया कि 11 में से नौ छात्रों ने नाश्ता नहीं किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.