चेन्नईPublished: Sep 13, 2023 02:50:49 pm
PURUSHOTTAM REDDY
- बच्चों के साथ कनिमोझी ने किया नाश्ता
तुत्तुकुडी.
तुत्तुकुडी के उसीलमपट्टी में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने एक दलित द्वारा पकाया गया भोजन खाने से इंकार कर दिया। इस मामले में डीएमके नेता कनिमोझी के हस्तक्षेप के बाद बच्चों ने खाना खाया। छात्रों ने राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त नाश्ता खाने से इंकार कर दिया था क्योंकि खाना एक दलित महिला ने पकाया था। मुनियासेल्वी नाम की दलित महिला एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। अधिकारियों को स्कूल में अतिरिक्त भोजन सामग्री मिलने के बाद उन्होंने रसोइए से इस बारे में पूछताछ की। रसोइए ने अधिकारियों को बताया कि 11 में से नौ छात्रों ने नाश्ता नहीं किया।