scriptकोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण | Successful Renal Transplant by GEM Hospital For a Patient Recovered f | Patrika News

कोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण

locationचेन्नईPublished: Sep 26, 2020 08:30:16 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

कोरोना के कारण अधिकांश सेंटर प्रत्यारोपण आपरेशन नहीं कर रहे थे

कोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण

कोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण,कोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण,कोरोना से ठीक हुए मरीज का सफल किडनी प्रत्यारोपण

चेन्नई.

जेम हास्पिटल, चेन्नई ने कोविड निमोनिया से ठीक हुए 44 वर्षीय मरीज का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया है। इसके साथ ही इस महामारी के दौरान अब तक 7 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की जा चुकी है। रोगी किडनी की प्रतीक्षा में था, इसी दौरान उसे कोरोना हो गया। एक सप्ताह में वह आक्सीजन एवं अन्य सपोर्ट थेरेपी से ठीक हो गया। तीन सप्ताह के बाद उसे किडनी प्रत्यारोपण को कहा गया। कोरोना के कारण अधिकांश सेंटर प्रत्यारोपण आपरेशन नहीं कर रहे थे। इसके बाद जेम हास्पिटल ने यह चुनौती स्वीकारी। जेम हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम में डा.प्रभु कांची, डा.स्वामीनाथन सम्बंदम, डा.राजशेखरन सिद्धन, डा.वानमती, डा.रेवती तथा वी.पी.वसीकरन शामिल थे। रोगी को सर्जरी के एक सप्ताह बाद हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस मौके पर हास्पिटल के सीईओ डा.एस.अशोकन ने कहा कि एडवांस्ड टेक्नालाजी एवं लैप्रोस्कोपिक का सफल प्रयोग किया गया। छह सप्ताह में ये प्रत्यारोपण उन रोगियों के किए गए जो डायलिसीस को रेस्पांड नहीं कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो