scriptSuccessfully Performed Breakthrough Surgery by Removing Two Mirror Ima | मस्तिष्क के दो ट्यूमर को हटाकर की सफल सर्जरी | Patrika News

मस्तिष्क के दो ट्यूमर को हटाकर की सफल सर्जरी

locationचेन्नईPublished: Sep 21, 2023 09:37:59 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

जटिल मस्तिष्क सर्जरी सफल

मस्तिष्क के दो ट्यूमर को हटाकर की सफल सर्जरी
मस्तिष्क के दो ट्यूमर को हटाकर की सफल सर्जरी
चेन्नई. यहां के पेरुंबाक्कम में ग्लेनीगल्स ग्लोबल हेल्थ सिटी में चेन्नई के एक 38 वर्षीय व्यक्ति की भारत की पहली जटिल मस्तिष्क सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। विशेषज्ञ न्यूरोसर्जनों की एक टीम ने वाक्पटु मस्तिष्क के बाएं और दाएं दोनों हिस्सों में मिरर इमेज फैशन में दो ट्यूमर को प्रभावी ढंग से हटा दिया। आमतौर पर यह सर्जरी प्रकृति में बहुत जोखिम भरी होती है क्योंकि यदि जटिलताएं होती हैं तो रोगी अंधा हो सकता है। रोगी की जान बचाने के लिए समय पर सर्जरी की गई। सर्जरी दो चरणों में की गई और इसमें कुल मिलाकर 10 घंटे से अधिक का समय लगा। डॉ. निगेल पी सिम्स और उनकी टीम ने सर्जरी से पहले रोगी पर कई मूल्यांकन और विशेष एमआरआई स्कैन किए। ऑपरेशन के बाद उन्हें 5 दिनों के बाद छुट्टी दे दी गई। सीईओ डॉ. आलोक खुल्लर ने भी विचार व्यक्त किए। डॉ. दिनेश नायक ने कहा भारत में प्रति 100,000 लोगों में ब्रेन ट्यूमर की घटनाएं 5 से 10 तक होती हैं। इसका पहला और सबसे आम लक्षण सिरदर्द है, जो गंभीर और लंबे समय तक हो सकता है, और अक्सर उल्टी के साथ होता है। अतिरिक्त लक्षणों में दौरे, कमजोरी या अंगों का एकतरफा पक्षाघात, दृष्टि, श्रवण या भाषण असामान्यताएं, और स्मृति समस्याएं या व्यवहार परिवर्तन शामिल हैं। क्रैनियोटॉमी और ट्यूमर एक्सिशन विभिन्न प्रकार के मस्तिष्क ट्यूमर के लिए प्राथमिक उपचार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.