scriptइस उम्र में आकर किया पहली बार ये काम …………. | Such a work done at this age ... | Patrika News

इस उम्र में आकर किया पहली बार ये काम ………….

locationचेन्नईPublished: Apr 19, 2019 02:26:50 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

-वरिष्ठ नागरिक भी स्वास्थ्य की परवाह किए बिना पहुंचे मतदान केंद्र
-पिच्यासी वर्षीय वृद्ध ने किया पहली बार मतदान
-१०२ वर्षीया वृद्धा ने किया मतदान!

voting,election,Tamilnadu,Senior citizen,

इस उम्र में आकर किया पहली बार ये काम ………….

१०२ वर्षीया वृद्धा ने किया मतदान!
चेन्नई. ईरोड लोकसभा संसदीय सीट पर १०२ साल की वृद्ध महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ईरोड निवासी अरुकानी अपनी जिंदगी में कभी भी वोट देने में पीछे नहीं रही। सेंगोडमपालयम स्थित मतदान केंद्र के बाहर अरुकानी ने अपनी बारी का इंतजार किया और बारी आने पर मतदान किया। पूछने पर अरुकानी ने कहा मैं किसी भी चुनाव में मतदान करना नहीं भूली। इस दौरान उनके साथ कुछ रिश्तेदार भी उपस्थित थे।

पिच्यासी वर्षीय वृद्ध ने किया पहली बार मतदान
चेन्नई. तिरुवण्णामलै लोकसभा क्षेत्र के मरुताडु गांव में एक पिच्यासी वर्षीय वृद्ध ने पहली बार मतदान किया। गुरुवार को आयोजित लोकसभा चुनाव में इस परिवार के तीन पुस्तों ने पहली बार मतदान किया। गौरतलब है कि 2017 में बंधुआ मालिक से बचाए जाने से पहले सात सदस्यों का यह परिवार 13 सालों तक वीरमवाक्कम गांव में बंधुआ मजदूर के तौर पर लकड़ी काटने का काम करता था। मतदान हर भारतीय का मूल अधिकार होने के बावजूद अभी तक यह परिवार मतदान से वंचित है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो