scriptउगते सूरज की चमक से मुरझा रही पत्तियां | Sun is rising : Tamilnadu election result 2019 | Patrika News

उगते सूरज की चमक से मुरझा रही पत्तियां

locationचेन्नईPublished: May 23, 2019 11:55:38 am

Submitted by:

Ritesh Ranjan

डीएमके गठबंधन की तमिलनाडु में पकड़

news,election,Chennai,result,Tamilnadu,Special,Breaking,

उगते सूरज की चमक से मुरझा रही पत्तियां

चेन्नई.
राज्य की 38 लोकसभा सीटों पर डीएमके गठबंधन का परचम शुरुआती चरणों की गणना में फहर सा गया है। ग्यारह बजे तक के रुझानों में पार्टी 36 सीटों पर बढ़त बनाए थी। जबकि क़रीब क़रीब तीन चरणों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है।
अगर यही रुझान बने रहे तो एआईएडीएमके और भाजपा गठबंधन की करारी हार तय है। सुबह से ही डीएमके के साझा उम्मीदवार सभी सीटों पर आगे रहे। कोयम्बतर से भाजपा के राधाकृष्णन को बढ़त मिली लेकिन वे फिर पिछड़ते चले गए।
22 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में डीएमके और एआईएडीएमके में बराबर की टक्कर जारी है। डीएमके 11 तो एआईएडीएमके 9 सीट पर आगे है।
गत 18 अप्रेल और 19 मई को तमिलनाडु के मतदाताओं ने देश तथा राज्य का भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाकर तय कर दिया था। हार-जीत की घोषणा गुरुवार को मतगणना पूरी होने के बाद होगी। राज्य की 38 लोकसभा सीटों और 22 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती 23 मई सुबह आठ बजे शुरू से हो गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो