scriptआखिर राजस्थान जाने के लिए मिली सुपरफास्ट ट्रेन | superfast train | Patrika News

आखिर राजस्थान जाने के लिए मिली सुपरफास्ट ट्रेन

locationचेन्नईPublished: Oct 18, 2020 08:56:40 pm

प्रवासियों के लिए अच्छी खबर -आखिर राजस्थान जाने के लिए मिली सुपरफास्ट ट्रेन

superfast train

superfast train

चेन्नई. राजस्थानी प्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। त्यौहार के मौसम को देखते हुए तमिलनाडु से राजस्थान के लिए साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। ट्रेन नंबर- 06053 व ट्रेन नंबर 06054 चलाई जाएगी। यह ट्रेन मदुरै से बीकानेर तक चलेगी। सप्ताह में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन एसी सुपरफास्ट होगी। इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी एसी कोच, चार एसी टू टायर कोच, 14 एसी थ्री टायर कोच होंगे। ट्रेन नंबर-06053 मदुरै से बीकानेर साप्ताहिक एसी विशेष सुपरफास्ट ट्रेन मदुरै से 22 व 29 अक्टूबर, 5,12,19 व 26 नवम्बर को रवाना होगी। यानी हर गुरुवार को यह ट्रेन मदुरै से रवाना होगी। त्यौहार के मौसम में कुल छह फेरे होंगे। यह ट्रेन हर गुरुवार को सुबह 11.55 बजे मदुरै से रवाना होगी तथा शनिवार को सायं 5.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
हर रविवार को बीकानेर से रवानगी
वापसी में ट्रेन नंबर-06054 बीकानेर से मदुरै के लिए साप्ताहिक एसी विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलेंगी। यह ट्रेन बीकानेर से 25 अक्टूबर, 1,8,15,22 व 29 नवम्बर को रवाना होगी। यानी हर रविवार को बीकानेर से रवाना होगी। कुछ छह फेरे होंगे। हर रविवार को बीकानेर से दोपहर 3 बजे रवाना होकर मंगलवार को सायं 6.40 बजे मदुरै पहुंचेगी।
जयपुर, कोटा समेत कई ठहराव
यह ट्रेन कोडैकेनाल, दिण्डीगुल, तिरुचिरापल्ली, श्रीरंगम, अरियलूर, विरुधाचलम, विलीपुरम, चेंगलपट्टु, ताम्बरम, चेन्नई एगमोर, सुलुरपेट्टा, गुडुर, नेल्लोर, ओंगोले, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, रमगुन्डम, सिरपुर कागजनगर, बलहरशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, एस. हिराधरमनगर, शेहोर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, मकराना, डेगाना, नागौर, गढ़नौखा में रुकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो