चेन्नई

तमिलनाडु में चमका ‘सूरज’

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में डीएमके गठबंधन ने अपना परचम फहराया। गठबंधन ने ३८ में से ३७ सीटों पर अपना प्रभुत्व साबित…

चेन्नईMay 24, 2019 / 01:24 am

मुकेश शर्मा

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में डीएमके गठबंधन ने अपना परचम फहराया। गठबंधन ने ३८ में से ३७ सीटों पर अपना प्रभुत्व साबित किया। एआईएडीएमके को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। विधानसभा उपचुनाव की बात की जाए तो २२ में

चेन्नई।लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे में डीएमके गठबंधन ने अपना परचम फहराया। गठबंधन ने ३८ में से ३७ सीटों पर अपना प्रभुत्व साबित किया। एआईएडीएमके को केवल एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। विधानसभा उपचुनाव की बात की जाए तो २२ में से डीएमके ने १३ (छह पर जीती और सात पर आगे चल रही है) सीटों पर जीत हासिल की। तमिलनाडु में १८ अपे्रल को लोकसभा की ३८ और विधानसभा की १८ सीटों पर उपचुनाव हुआ।

फिर १९ मई को चार अन्य विस सीटों पर भी उपचुनाव हुए। डीएमके गठबंधन को ३७ सीट और एआईएडीएमके को केवल एक सीट मिली। एआईएडीएमके की कोई भी सहयोगी पार्टी खाता नहीं खोल पाई। लोकसभा की ३८ सीटों के लिए ८२२ तथा २२ विधानसभा सीटों जहां उपचुनाव हुआ है, में ४०६ उम्मीदवार मैदान में थे। वोटों की गिनती के साथ १२२८ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। पहले डाकमतों की गिनती शुरू हुई। फिर वोटों की गिनती के राउंड शुरू हुए। तेनी, धर्मपुरी और चिदम्बरम की तीन सीटों को छोड़ दिया जाए तो लोकसभा की शेष ३५ सीटों में डीएमके गठबंधन ने बढ़त बनाए रखी जो अंत तक जारी रही।

मतदान की प्रवृत्ति से स्पष्ट हो गया कि राज्य की जनता ने केंद्र की भाजपा सरकार को सिरे से नकार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके शासन से असंतुष्ट राज्य की जनता ने वोट किया। विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला प्रत्यक्ष रूप से डीएमके और एआईएडीएमके के बीच था।दोनों ही दलों के बीच कड़ी टक्कर रही। सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने समाचार लिखे जाने तक तीन जीती और छह पर आगे चल रही थी।


लोस चुनाव नतीजे एक नजर में

पार्टी सीट
डीएमके २३
कांग्रेस ०८
एआईएडीएमके ०१
भाकपा ०२
माकपा ०२
आईयूएमएल ०१
वीसीके ०१
विस उपचुनाव नतीजे
डीएमके १३
एआईएडीएमके ०९

Home / Chennai / तमिलनाडु में चमका ‘सूरज’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.