scriptहैकॉथन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में जुटे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जरी एक्सपर्ट | Surgery Expert participated in the Hackathon for Health | Patrika News
चेन्नई

हैकॉथन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में जुटे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जरी एक्सपर्ट

सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस में सर्जिकल इनोवेशन हेकॉथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चेन्नईMar 14, 2019 / 03:30 pm

Ritesh Ranjan

national,Hackathon,International,program,Health,surgery,Expert,participated,

हैकॉथन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में जुटे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जरी एक्सपर्ट

चेन्नई. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस में सर्जिकल इनोवेशन हेकॉथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएम कन्वेंशन सेंटर और सविता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम हेकिंग फॉर हेल्थ थी। यह कार्यक्रम हॉवर्ड प्रोग्राम इन ग्लोबल सर्जरी एंड सोशल चेंज, बोस्टन चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल और सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज का संयुक्त प्रयास था जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 1200 सर्जरी में विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एसआईएमएटीएस के फाउंडर, चांसलर डॉ. एनएम वीरैयन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मजूमदार शॉ मेडिकल कॉलेज और नारायणा हेल्थ मल्टीस्पेशलिटी के मेडिकल डायरेक्टर, वाइस प्रेसिंडेंट डॉ. प्रो. पॉल सालिन्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. प्रो. पॉल इंटरनेशनल सेंटर ऑफ इनोवेशन, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और एंटरप्रेन्योरशिप आईएनसीआईटीईके के अध्यक्ष भी हैं, जो कि देश का पहला स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर टीबीआई है जो वित्त विभाग के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से वित्त पोषित है। डॉ. प्रो. पॉल ने सीड सविता एंटरप्रेन्योरशिप एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट लांच किया। हेकाथन के सफल आयोजन और संचालन में हार्वर्ड प्रोग्राम इन ग्लोबल सर्जरी एंड सोशल चेंज की फेकल्टी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसएमसीएच की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सविता राजेश इस कार्यक्रम का संचालन किया।

Home / Chennai / हैकॉथन फॉर हेल्थ कार्यक्रम में जुटे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्जरी एक्सपर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो