scriptपुलिस नाश्ता करने में मशगूल, कस्टडी से फरार हुआ आरोपी | Suspect gives cops slip, escapes from police station | Patrika News

पुलिस नाश्ता करने में मशगूल, कस्टडी से फरार हुआ आरोपी

locationचेन्नईPublished: Sep 18, 2018 02:20:02 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

पांडि बाजार पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक आरोपी उस समय पुलिस कस्टडी से फरार हो गया, जब थाने में मौजूद पुलिसकर्मी नाश्ता करने और आरोपी को नाश्ता खिलाने में मशगूल था। आरोपी नाश्ता करने के बाद हाथ धोने के बहाने बाहर गया और मौका पाकर फरार हो गया।

suspect,police,absconding,Escapes,

पुलिस नाश्ता करने में मशगूल, कस्टडी से फरार हुआ आरोपी

चेन्नई. पांडि बाजार पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक आरोपी उस समय पुलिस कस्टडी से फरार हो गया, जब थाने में मौजूद पुलिसकर्मी नाश्ता करने और आरोपी को नाश्ता खिलाने में मशगूल था। आरोपी नाश्ता करने के बाद हाथ धोने के बहाने बाहर गया और मौका पाकर फरार हो गया। रेकी कर रहे आरोपी मणि (२२) के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात पांडि बाजार पुलिस गश्त दे रही थी उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने मणि को रेकी करते देखा और उसे पूछताछ के लिए थाने ले गए। रात में उसे भोजन कराया लेकिन गश्त देने की वजह से पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ नहीं कर सके। अगले दिन रविवार को गणेश मूर्ति विसर्जन की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। केवल एक-दो पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे। रविवार सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी को नाश्ता दिया और खुद नाश्ता करने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें आरोपी मणि का ख्याल नहीं आया और वह हाथ धोने के बहाने भागने में कामयाब हो गया। रात में उसे भोजन कराया लेकिन गश्त देने की वजह से पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ नहीं कर सके। अगले दिन रविवार को गणेश मूर्ति विसर्जन की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था। केवल एक-दो पुलिसकर्मी थाने में मौजूद थे।रविवार सुबह पुलिसकर्मियों ने आरोपी को नाश्ता दिया और खुद नाश्ता करने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें आरोपी मणि का ख्याल नहीं आया और वह हाथ धोने के बहाने भागने में कामयाब हो गया। आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है। रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर भी आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो