scriptआय़ुध पूजा पर व्यापारियों को उम्मीद कम | sweets and fruits | Patrika News

आय़ुध पूजा पर व्यापारियों को उम्मीद कम

locationचेन्नईPublished: Oct 22, 2020 12:44:47 am

मिठाई व फलों की बिक्री कम होने की उम्मीद- आयुध पूजा के मौके पर

fruits
चेन्नई. कोरोना महामारी का असर इस बार आयुध पूजा पर दिखाई दे रहा है। आय़ुष पूजा पर खरीद की जाने वाला मिठाई व फलों के प्रति लोगों की दिलचस्पी कम है। ऐसे में इस बार ग्राहकी मंदी रहने के आसार है। बाजार से जुड़े लोगों की मानें तो इस साल आयुध पूजा पर फलों की डिमांड 50 फीसदी तक कम है जबकि मिठाई की मांग 25 प्रतिशत कम बनी हुई है। माधावरम में इस साल होलसेल फल मंडी में सेव, अमरुद, केले, नींबू की आवक कम हो रही है।
व्यापारियों का कहना है कि गुरुवार से चार दिन तक 1200 टन नींबू बाजार में आएगा। जबकि पिछले साल इस अवधि में दो हजार टन नींबू आया था। इस साल केवल 850 टन सेव ही बाजार में अगले दिनों में आएगी। जबकि पिछले साल आयुध पूजा के दौरान इससे दुगुनी सेव आई थी।
चेन्नई फ्रूट्स कमीशन एजेंट्स एसोसिएशन के अध्य़क्ष एस. श्रीनिवासन कहते है, पिछले साल की तुलना में जितने ऑर्डर आए थे उसके आधे भी नहीं आ रहे हैं। कोरोना वायरस के बाद का यह सबसे खराब सीजन है। कंपनियां व फैक्ट्री अमूमन आयुध पूजा के अवसर पर बड़ी मात्रा में खरीद करती है लेकिन इस बार कैंची चला दी गई है।
25 फीसदी कमी का अनुमान
कुछ ऐसा ही हाल मिठाई विक्रेताओं के बने हुए हैं। इस साल मिठाई की बिक्री में 25 फीसदी की कमी का अनुमान व्यक्त किया गया है। गंगा स्वीट्स के प्रबंध निदेशक एन. सेंथिल कुमार कहते हैं, साल 2019 में आयुध पूजा के मौके पर 60 हजार किलो मिठाई बिकी थी लेकिन इस साल ग्राहकी कम रहने के आसार है। हर साल कंपनियां कर्मचारियों को मिठाई बांटती है लेकिन इस बार कटौती कर रहे हैं।
अड्यार आनन्द भवन के प्रबंध निदेशक के.टी. श्रीनिवासन राजा कहते हैं, इस बार रिटेल खरीद में अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो