scriptमाइक्रो फाइनेंस संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका | take action against microfinance institutions | Patrika News
चेन्नई

माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका

अखिल भारतीय डेमोक्रेटिक वूमेन्स एसोसिएशन

चेन्नईJul 15, 2020 / 11:19 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

take action against microfinance institutions

take action against microfinance institutions

चेन्नई. अखिल भारतीय डेमोक्रेटिक वूमेन्स एसोसिएशन ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर तमिलनाडु सरकार एवं आरबीआई को यह निर्देश दिलाने की मांग की है कि वे माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करें जो स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से ऋण के लिए अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं।
एस. सुगन्ती की याचिका पर खंडपीठ के न्यायाधीश एमएम सुन्दरेश व न्यायाधीश आर. हेमलता ने आरबीआई व राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
हर जिले में विशेष अधिकारी की नियुक्ति करे
याचिका में यह भी मांग की गई कि कोर्ट राज्य सरकार को यह भी निर्देश दे कि शिकायतों को प्राप्त करने के लिए वह हर जिले में विशेष अधिकारी की नियुक्ति करे। साथ ही इस तरह के माइक्रो वित्तीय संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने व शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही अगले छह महीने की मोहलत देने की मांग की गई। याचिका में मांग की गई कि ऐसे संस्थानों के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई जाएं तथा उन्हें अधिक ब्याज वसूलने से रोका जाए।

Home / Chennai / माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो