कुत्ते को मारने के बाद परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या
जिले के मलैचामीपुरम में एक महिला और उसकी दो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे चार महीने पहले ही महिला के पति की मौत हुई थी।

मदुरै. जिले के मलैचामीपुरम में एक महिला और उसकी दो बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे चार महीने पहले ही महिला के पति की मौत हुई थी। मृतकों की पहचान ए. वालरमति (38), उसकी बेटी ए. अगिला (20) और प्रिती (17) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उन लोगों ने पहले अपने कुत्ते को जहर दिया और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वालरमति के पति अरुण बिल्डिंग कांट्रैक्टर थे और कुछ साल पहले मदुरै में सिफ्ट होने से पहले वे लोग तिरुचि में रहते थे। बाद में वे लोग वालरमति की बहन सरस्वती के जबरी कहने के बाद मलैचामीपुरम में जाकर रहने लगे।
लेकिन समस्या उस वक्त ज्यादा हो गई जब अरुण, जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, की जुलाई में मौत हो गई। उसकी मौत का दुख सहने में असमर्थ होने के बाद वे लोग अवसाद में चले गए। कुछ समय बीतने के बाद वालरमति अपनी बेटियों को खुश करने के लिए अपने भाई की बेटी को लेकर आई। लेकिन उसके बाद भी वे लोग अवसाद से बाहर नहीं निकल पाए और खुद को खत्म करने का तय किया। योजना के मुताबिक तीनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला प्रकाश में सोमवार को उस वक्त आया जब सरस्वती के पति उसके घर आए। सूचना पर पुलिस अधिकारियों की एक टीम वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल भेजा।
आत्महत्या से पहले उन लोगों ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि उनके गहने और संपत्ति को उसकी मां को दे दिया जाए। साथ ही उसने कहा कि अरुण के परिवार वाले उनके अंतिम संस्कार में शामिल ना हों। पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि पीडि़तों को अरुण के परिवार से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला होगा। सुसाइड नोट में लिखा था कि सभी संपत्ति अरुण ने अपनी मेहनत की कमाई से लिया है इसलिए इसमें उनके परिवार वाले दावा नहीं कर सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज