scriptTamil Nadu Assembly Elections 2021 एक बार फिर से एआईएडीएमके गठबंधन की ही होगी जीत: पीएमके | Tamil Nadu Assembly elections Anbumani, G.K. Vasan hopeful of AIADMK | Patrika News
चेन्नई

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 एक बार फिर से एआईएडीएमके गठबंधन की ही होगी जीत: पीएमके

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 पीएमके युवा विंग के नेता अंबुमणि रामदास और तमिल मनिला कांग्रेस के नेता जीके वासन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें

चेन्नईApr 06, 2021 / 01:03 pm

Vishal Kesharwani

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 एक बार फिर से एआईएडीएमके गठबंधन की ही होगी जीत: पीएमके

Tamil Nadu Assembly Elections 2021 एक बार फिर से एआईएडीएमके गठबंधन की ही होगी जीत: पीएमके


चेन्नई. Tamil Nadu Assembly Elections 2021 पीएमके युवा विंग के नेता अंबुमणि रामदास और तमिल मनिला कांग्रेस के नेता जीके वासन ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पूरा यकिन है कि राज्य में एक बार फिर से एआईएडीएमके के नेतृत्व वाली गठबंधन की ही जीत होगी। पत्रकारों से वार्ता में अंबुमणि ने कहा बड़े अंतर से एआईएडीएमके गठबंधन की जीत होगी।

 

एआईएडीएमके सरकार द्वारा प्रदान किए गए सुशासन की वजह से सभी क्षेत्र में विकास सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से राज्य में ज्यादातर एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। जनमत सर्वेक्षणों में विश्वसनीयता की कमी है, क्योंकि राज्य के 234 विस क्षेत्रों के 6.२५ करोड़ की कुल मतदाताओं में से 0.१ प्रतिशत मतदाता ही सर्वेक्षण में शामिल है।

 

इससे पहले जीके वासन ने आलवारपेट के भीमान्ना गार्डेन स्ट्रीट में स्थित चेन्नई हायर सेकेंंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने चुनाव आयोग से वरिष्ठ नागरिको, दिव्यांगों और मरीजों के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए उचित सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि राज्य में एआईएडीएमके के नेतृत्व वाली गठबंधन की ही जीत होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो