scriptविधानसभा में आज पेश होगा बजट | Tamil Nadu budget for 2017-18 to be presented on March 15 | Patrika News

विधानसभा में आज पेश होगा बजट

locationचेन्नईPublished: Mar 14, 2018 08:50:03 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

तमिलनाडु का बजट गुरुवार को सुबह 10.30 बजे पेश किया जाएगा

Tamil Nadu budget for 2017-18 to be presented on March 15
उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए तमिलनाडु का बजट गुरुवार को सुबह 10.30 बजे पेश किया जाएगा। विधानसभा सचिव के.श्रीनिवासन ने इसकी जानकारी दी। उम्मीद है कि यह बजट लोकलुभावन एवं कर मुक्त होगा। स्थानीय चुनाव के नजदीक होने के कारण सरकार कई नई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर सकती है। सूत्रों के बजट सत्र संक्षिप्त होगा। बाद में विभिन्न विभागों के लिए अनुदान मांगें पेश होगी जिस पर चर्चा होगी। वर्तमान परिस्थिति में बजट सत्र मई तक चलने की संभावना है। गुरुवार को बजट सत्र की अवधि तय करने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। गौरतलब है कि पन्नीरसेल्वम ने वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया था। पार्टी में विभाजन के कारण बाद में वित्त मंत्री डी.जयकुमार ने 2017-18 के लिए बजट पेश किया था। गौरतलब है कि कावेरी मामले पर राज्य विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन को दो सप्ताह ही रह गए हैं। कोर्ट ने 16 फरवरी को अपने फैसले में यह कहा था। ऐसे में राज्य विधानसभा की विशेष बैठक इस सप्ताह बुलाए जाने की संभावना है। इस बैठक में कावेरी मामले पर चर्चा होगी तथा केंद्र सरकार से निर्धारित छह सप्ताह की अवधि के भीतर कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा। पहले ही डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री एडपाडी के.पलनीस्वामी से आग्रह कर चुके हैं कि वे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएं। उनका कहना था कि छह सप्ताह का समय तेजी से गुजर रहा है। कुुछ अन्य राजनीतिक दल चाहते हैं कि फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। आधिकारिकर सूत्रों के अनुसार विशेष बैठक 15 या 16 मार्च को बुलाई जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला राज्य विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। यह बैठक 15 मार्च को होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो