scriptपूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है तमिलनाडु फिल्म उद्योग | Tamil Nadu film industry buoyed up by decision to open theatres at ful | Patrika News

पूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है तमिलनाडु फिल्म उद्योग

locationचेन्नईPublished: Oct 24, 2021 05:49:23 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

तमिल फिल्म उद्योग राज्य सरकार के 1 नवंबर से पूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है

पूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है तमिलनाडु फिल्म उद्योग

पूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है तमिलनाडु फिल्म उद्योग


चेन्नई. तमिल फिल्म उद्योग राज्य सरकार के 1 नवंबर से पूरी क्षमता से सिनेमाघरों को खोलने के फैसले से उत्साहित है, क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म अन्नत्तै दिवाली पर रिलीज होने वाली है। पत्रकारों से बातचीत में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर आर. रगुनाथ ने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से निर्माताओं, वितरकों, थिएटर मालिकों और इस उद्योग के साथ रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिली है। ओटीटी प्लैटफॉर्म ठीक है, लेकिन थिएटर का अनुभव कुछ अलग होता है और सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलने से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलेगा।

 

इससे पहले शनिवार को ही राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य भर के सभी सिनेमाघर अपनी पूरी क्षमता से काम कर सकते हैं और आवश्यक संख्या में कलाकारों के साथ फिल्म और टेलिविजन की शूटिंग की भी अनुमति होगी। हालांकि शूटिंग में लिप्त लोगों के लिए कोरोना की दोनो डोज अनिवार्य है। सरकार के इस फैसले ने पिछले काफी महीनों से परेशान फिल्म उद्योग को काफी हद तक राहत प्रदान की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो