चेन्नई

स्टालिन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठित करने का किया दावा

विधायक दल का नेता नियुक्त होने के एक दिन बाद बुधवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर तमिलनाडु में अगली सरकार गठित करने का दावा पेश किया।

चेन्नईMay 05, 2021 / 07:47 pm

Vishal Kesharwani

स्टालिन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठित करने का किया दावा


-राज्यपाल ने सरकार गठित करने के लिए स्टालिन को किया आमंत्रित
-शुक्रवार को सुबह 9 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण
चेन्नई. विधायक दल का नेता नियुक्त होने के एक दिन बाद बुधवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर तमिलनाडु में अगली सरकार गठित करने का दावा पेश किया। इस दौरान स्टालिन के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता दुरैमुरुगन, टीआर बालू, केएन नेहरु और आरएस भारती भी उपस्थित थे। स्टालिन ने राज्यपाल को मंगलवार को आयोजित एक बैठक में डीएमके विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव को भी सौंपा।

 

स्टालिन ने सभी 133 विधायकों, जिसमें डीएमके के 125 और गठबंधन पार्टी के आठ विधायक शामिल हैं, के समर्थन का पत्र प्रस्तुत किया। 20 मिनट तक चले इस बैठक के बाद राज्यपाल ने स्टालिन को बधाई भी दी। बैठक के बाद पुरोहित ने स्टालिन को सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित भी किया। डीएमके ने अपने मंत्रियों की सूची तैयार रखी है और तत्काल उसे सौंप दिया जाएगा। राजभवन में शुक्रवार को स्टालिन सामान्य तरीके से शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 9 बजे से आयोजित होगी। राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपने लॉन पर व्यवस्था की है, क्योंकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड मानदंड बंद स्थानों में अधिवास को प्रतिबंधित करते हैं।

 

सार्वजनिक विभाग द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं और जल्द ही संबंधित लोगों को आमंत्रण भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम कबर करने के लिए आने वाले मीडियां कर्मियों को 48 घंटे पहले आरटी पीसीआर परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने वाले हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत ही सामान्य तरीके से शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाएगा। उनके साथ उनके मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे।

Home / Chennai / स्टालिन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठित करने का किया दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.